किसी को भी समझ नहीं आ रहा है कि आखिर लोगों ने अपने पसंदीदा स्टार्स की फिल्मों को सिरे से कैसे खारिज कर दिया ? जब इस पर आमिर खान से बात करने की कोशिश की गई तो उनका कहना था कि, ‘हम यह नहीं कह सकते हैं कि ट्रेंड बदल रहा है। हम सभी ने अपने करियर में अप्स एंड डाइन्स देखें हैं और यह होता रहता है।’ वैसे यह तो आमिर खान ने बहुत ही साफ-सुथरा जवाब दिया है। बातों को कैसे घुमाकर कहा जाए इस काम में वो काफी माहिर भी हैं।
पढ़ें: अभी अभी: मायावती ने अखिलेश यादव के साथ वायरल हो रहे पोस्टर की सच्चाई लाईं सबके सामने…
हांलाकि हम उनकी बात से कुछ-कुछ सहमत भी हैं। ऐसा किसी भी स्टार के लिए संभव नहीं है कि वो लगातार सुपरहिट फिल्में ही देता रहे लेकिन इसके बीच हमारे दिमाग में यह सवाल भी आता है कि सुपरहिट फिल्म न देना एक अलग बात है। फिल्म को दर्शकों के द्वारा सिरे से नकार दिया जाना एक बात है। आखिर सलमान खान और शाहरुख खान की हालिया रिलीज फिल्मों में ऐसा क्या नहीं था, जो दर्शक इन्हें देखने के लिए घरों से बाहर नहीं निकले ? खैर इस बात का जवाब इस समय कलाकारों से लेकर बड़े-बड़े ट्रेड एक्सपर्ट ढ़ूंढ़ने की कोशिश कर रहे हैं।
पढ़ें: ऐसे होगी चोटी की सुरक्षा, अब आ गयी है ‘चोटी कटवा बाबा’ की मूर्ति, माला-फूल चढ़ाकर होगी पूंजा
अब अगर आमिर खान की ओर दोबारा लौटा जाए तो इस साल उनके प्रोडक्शन हाउस के अंतर्गत बनी फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार रिलीज होनी है। इसमें जायरा वसीम मुख्य किरदार निभाती दिखेंगी और अपने आमिर खान इसमें एक्सटेंडेड कैमियो में दिखाई देंगे। फिल्म का नया गाना आज ही रिलीज किया गया है। देखना होगा कि आमिर खान की इस फिल्म का लोगों के बीच कैसा रिस्पांस रहता है ? आप बॉलीवुड की हर बड़ी खबर के लिए जुड़े रहिए बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के साथ।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features