लखनऊ , 26 सितम्बर। इलाहाबाद जनपद में एक ट्यूशन टीचर 10 साल की छात्रा को ट्यूशन पढ़ाने के नाम पर पॉन वीडियो दिखाकर अश्लीलता करने लगा। रविवार को भी टीचर ने ऐसा ही कुछ किया तो छात्रा ने शोर मचा दिया। शोर होने पर परिवार वालों ने आरोपी टीचर को रंगे हाथ पकड़ लिया और उसकी पिटाई करने के बाद जार्जटाउन पुलिस के हवाले कर दिया।
परिवार के लोगों ने पकड़ा, धुनाई कर किया पुलिस के हवाले
इलाहाबाद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जार्जटाउन के सोहबतियाबाग इलाके में एक कानवेंट स्कूल में पढऩे वाली 10 साल की किशोरी अपने परिवार के साथ रहती है। किशोरी को काफी समय से मोहल्ले का रहने वाले कमल जायसवाल नाम का युवक ट्यूशन पढ़ा रहा था। कुछ माह पहले कमल ने छात्रा को अकेले कमरे में पढ़ाने की बात कही। परिवार के लोग उसकी मंशा नहीं भांप सके और छात्रा को अकेले कमरे में पढ़ाने के लिए भेज दिया। इसके बाद से आरोपी टीचर छात्रा को मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो दिखाने लगा और उसके साथ अश्लीलता करने लगा। छात्रा ने काफी समय तक इन चीजों को बर्दाशत किया। बताया जाता है कि रविवार को भी ऐसा ही कुछ हुआ, पर इस बार छात्रा ने शोर मचा दिया। शोर होते ही परिवार के लोग कमरे में पहुंच गये। छात्रा ने टीचर की करतूत के बारे में परिवार वालों को बताया तो वह लोग भड़क उठे और आरोपी टीचर की जमकर धुनाई करने के बाद जार्जटाउन पुलिस के हवाले कर दिया।