अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप अब व्हाइट हाउस में रहेंगी. मेलानिया ने ट्वीट कर व्हाइट हाउस जाने की जानकारी दी. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से वो न्यूयॉर्क में रह रही थीं.अभी अभी: JIT के सामने पेश होने वाले पहले PAK पीएम होंगे शरीफ
जनवरी में राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद से ही डोनाल्ड ट्रंप वॉशिंगटन स्थित व्हाइट हाउस में रह रहे थे. जबकि उनकी पत्नी मेलानिया न्यूयॉर्क स्थित ट्रंप पेंटहाउस में रह रही थीं.
बेटे के स्कूल की वजह से रहीं अकेली
दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप का 11 साल का बेटा बैरन है. बैरन का स्कूल न्यूयॉर्क में था और सेशन के बीच में वो स्कूल नहीं छोड़ सकता था. ऐसे में मेलानिया ने ट्रंप के बिना ही अपने बेटे के साथ न्यूयॉर्क में रहने का फैसला किया था.
मेलानिया ने किया ट्वीट
फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप ने रविवार को ट्वीट कर व्हाइट हाउस जाने की जानकारी दी. अपने ट्वीट में उन्होंने व्हाइट हाउस की एक तस्वीर भी शेयर की.