
टेक्सास के डल्लास में स्थित एडमसन हाईस्कूल की कला टीचर पायल मोदी उस वक्त कैमरे में कैद हो गईं जब वह एक व्हाइटबोर्ड पर चल रहे राष्ट्रपति ट्रंप के उद्घाटन समारोह के वीडियो पर पिचकारी से फायरिंग कर रही थीं।
सावधान! महाप्रलय के करीब पहुंची दुनिया, मध्यरात्रि के पास है कयामत की घड़ी
ट्रंप के उद्घाटन समारोह के दिन 20 जनवरी को एक निजी इंस्टाग्राम अकाउंट पर आठ सेकेंड का यह वीडियो अपलोड किया गया। इस वीडियो में मोदी एक पिचकारी ली हुई हैं और व्हाइटबोर्ड पर चल रहे ट्रंप की तस्वीर को निशाना बना रही हैं और वे ‘मर गया-मर गया’ चिल्ला रही थीं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features