रायबरेली में रविवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा फुरसतगंज-जायस कोतवाली क्षेत्र के पास रायबरेली-सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ है।
कोतवाली क्षेत्र के कासिमपुर इलाके में कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
घायलों का इलाज जिला अस्पताल व ट्रामा सेंटर लखनऊ में चल रहा है। इनकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है। मृतकों में छत्रपाल (60) पुत्र देवीप्रसाद, रामपाल (55) पुत्र देवीप्रसाद, शांति (50) पत्नी रामपाल, हरिप्रसाद उर्फ नन्हू (35) पुत्र रामपाल व इन्नोवा चालक गुड्डू शामिल है। घायलों में एक का इलाजा जिला अस्पताल में चल रहा है। उसका नाम सुशीला (20) है। दो घायलों की हालत गंभीर होने के चलते लखनऊ के ट्रामा सेंटर भेजा गया है।