बिजनौर: एनएच-119 पर घने कोहरे के चलते शुक्रवार सुबह एक बस और ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर सहित 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई यात्री घायल हो गए।
गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को मेरठ हायर सेंटर रेफर किया गया है। वहीं, 7 घायलों का इलाज बिजनौर जिला अस्पताल में चल रहा है।
घायल यात्री शहजाद ने बताया कि हादसा बिजनौर के बैराज रोड एनएच-119 पर हुआ, जब बस बिजनौर से दिल्ली जा रही थी।सुबह घना कोहरा छाया हुआ था, तभी सामने से आ रही डीसीएम ट्रक ने टक्कर मार दी।
इस जोरदार टक्कर में ट्रक ड्राइवर सहित 2 यात्रियों की माौके पर ही मौत हो गई, करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। जिला अस्पताल के डॉक्टर केके सिंह ने बताया कि घायलों में 2 यात्रियों की हालत काफी गंभीर है, जिन्हें मेरठ हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
वहीं, बिजनौर के सुवाहेड़ी मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से एक बोलेरो टकरा गई।इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।