ट्रक रेलिंग तोड़ा हुआ गंगा नदी में गिरा
November 24, 2016
लखनऊ , 24 नवम्बर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद में एक ट्रक पुल की रेलिंग तोड़ी हुई गंगा नदी में जा गिरी। हादसे में ट्रक में सवार सभी पांच लोगों का अब तक कोई पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस व प्रशासन गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश में लगा है। मिर्जापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात पीसीएफ गोदाम से खाद लेकर एक ट्रक मिर्जापुर जा रहा था। बताया जाता है कि शास्त्री पुल पर ट्रक के पहुंचते ही ट्रक अनियंत्रित होकर पुल के रेलिंग तोड़ता हुआ गंगा नदी में जा गिरा। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी पहुंच गये। बताया जाता है ट्रक में पांच लोग पप्पू, पंकज, सुनील, राजपति व गौरी सवार थे। देर रात पुलिस व प्रशासन ने नदी में गिरे लोगों की तलाश शुरू की पर अंधरा होने की वजह से कोई सफलता नहीं मिल सकी। इसके बाद पुलिस ने वाराणसी से पीएसी के गोताखोरों को लापता लोगों की तलाश के लिए बुला लिया। फिलहाल नदी में गिरे सभी लोगों की तलाश जारी है।
2016-11-24
Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com