सोशल मीडिया पर अगस्त में ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ लिखा हुआ एक दस का नोट वायरल हुआ था। शायद किसी आशिक ने अपना गुस्सा इस नोट के जरिए जाहिर किया था लेकिन इसके बाद तो इस नोट और ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ के चर्चे होने लगे और कई जोक्स भी बन गए। लेकिन नोटबंदी के इस दौर में सोमवार को फिर से ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ टॉप ट्रेंड्स में था जिसने करेंस बैन और काफी विद करण जौहर को पीछे छोड़ दिया था।
मिल गई सोनम गुप्ता ..क्यों हुई थी बेवफा, देखे विडियो
अब तो लगता है कि सोनम गुप्ता की बेवफाई के चर्चे ग्लोबल हो गए हैं। अमेरिका, न्यूजीलैंड से लेकर चीन तक चर्चे पहुंच गए हैं और उनकी करेंसी पर भी ‘सोनम बेवफा है’ आ गया है। सोशल मीडिया इस नोटबंदी के टेंशन के बीच इस तरह के मजाक भी कर रहा है और लोगों के चेहरे पर इन्हें देखकर मुस्कुराह आ ही जाती है।
यह सब तब शुरू हुआ जब सोशल मीडिया पर 2 हजार के नाए नोट पर भी ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ लिखकर शेयर कर दिया।
इसके बाद तो कई तस्वीरें वायरल हो गई। सोनम गुप्ता की बेवफाई’ पर सोशल मीडिया की क्रिएटिविटी की कुछ फनी तस्वीरें यहां देखें :
ऐसे खाएं लहसुन, यकीन मानिए बेड पर अपनी पार्टनर को कर दोगे सुन्न
ओबामा भी मोदी से यही सवाल कर रहे हैं:
चीन में भी बेवफाई के इसके चर्चे होने लगे हैं।
‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ का आया जवाब- बेवफा नहीं है मिलना चाहती हूँ