ट्रेनों में चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ने में जीआरपी को बड़ी सफलता मिली है। ये गिरोह नेपाल का बताया जा रहा है, इनके पास से 9 लाख नगद, डेढ़ लाख रूपए के गहने और चार लाख रुपए का इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया गया है। करीब 15 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है।
आरोपियों से पूछताछ में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं। ये ट्रेन में बैठे यात्रियों को अपना निशाना बनाते थे और फिर गायब हो जाते। ट्रेनों में लगातार बढ़ती चोरी की वारदात के बाद जीआरपी ने एक्शन लेते हुए गिरोह को धरदबोचा।