ट्रैफिक से हर कोई परेशान रहता है लेकिन इससे बचने का तरीका किसी को समझ में नहीं आता. ऑफिस से आते समय और जाते समय हमे ट्रैफिक का सामना करना ही होता है जिसका हमारे पास कोई हल नहीं है. लेकिन एक शख्स ने इसी ट्रैफिक से परेशान हो कर ऐसा काम किया है कि आप भी हैरान हो जायेंगे जानकार. जैसा कि आप देख सकते हैं इन तस्वीरों में एक शख्स घोड़े पर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है. तो आइये बता देते हैं इसके बारे में कौन है ये.
दरअसल, ये है बेंगलुरु का एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर रुपेश कुमार वर्मा जिनकी ये तस्वीर है. अपनी इन्हीं तस्वीरों के कारण वो सोशल मीडिया पर काफी छाए हुए हैं. रुपेश जिस घोड़े पर बैठे हैं उस पर एक तख्ती भी लगी है जिस पर लिखा है ‘बतौर इंजीनियर काम करने का यह मेरा आखिरी दिन है.’ आप देख सकते हैं रुपेश फॉर्मल कपड़ों में दिखाई दे रहा है. रुपेश ने इस पर कहा कि वो एक मिडिल क्लास परिवार से है और उन्होंने ये सोचा भी नहीं था कि वो इस तरह इंटरनेट पर वायरल हो जायेंगे. उन्होंने कहा उन्हें इस बात की उम्मीद नहीं थी जिस पर यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल रहा.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features