ठंड से राहत के बीच कोहरे का अलर्ट, जानिए कहां होगी बारिश

नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों में ठंड से थोड़ी राहत मिली है लेकिन तेज हवाएं अभी भी चल रही हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में तो धूप निकलेगी लेकिन पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में सुबह और रात के वक्त कोहरा परेशान कर सकता है. इसके अलावा दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में बारिश भी हो सकती है.

कैसा रहेगा मौसम का हाल?

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में अलग-अलग स्थानों पर रात और सुबह के दौरान घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. हालांकि अगले दो दिनों तक इन राज्यों में दोपहर के समय धूप निकलेगी. इसके अलावा पूर्वी मध्य प्रदेश में कंपकंपाने वाली सर्दी होगी. यहां शीत लहर भी चल सकती है.

श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.0 डिग्री सेल्सियस नीचे, पहलगाम में शून्य से 8.1 डिग्री सेल्सियस नीचे और गुलमर्ग में शून्य से 7.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. वहीं लद्दाख के द्रास शहर में रात का तापमान माइनस 25.2 डिग्री सेल्सियस, लेह में माइनस 16.4 डिग्री सेल्सियस और कारगिल में माइनस 18.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com