आगामी फिल्म ‘ठग ऑफ हिंदुस्तान’ के साथ व्यस्त महानायक अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म को ‘रफ एंड टफ’ बताया है। अमिताभ ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, “‘ठग ऑफ हिंदुस्तान’.. रफ एंड टफ।”
विजय कृष्ण आचार्य निर्देशित ‘ठग ऑफ हिंदुस्तान’ की शूटिंग पिछले महीने से शुरू हुई। इसमें आमिर खान, कैटरीना कैफ और ‘दंगल’ से चर्चा में आईं अभिनेत्री फातिमा सना शेख भी हैं।
फिल्म 2018 की दिवाली को रिलीज होगी। यह वर्ष 1839 के उपन्यास ‘कन्फेशन ऑफ अ ठग’ का रूपांतरण है।
यशराज फिल्म्स की परियोजना में पहली बार अमिताभ और आमिर साथ दिखेंगे।
अमिताभ आगामी फिल्म ‘102 नॉट आउट’ में ऋषि कपूर के साथ भी नजर आएंगे। बॉलीवुड के दोनों दिग्गज दो दशकों से भी अधिक समय बाद एक-दूसरे के साथ काम कर रहे हैं।