ठीक डेढ़ बजे के बाद बदला शेयर बाजार का गेम, बड़े दिनों बाद हावी हुए ‘तेजड़िये’

टैरिफ और उससे जुड़ी चिंताओं से शेयर बाजार पिछले कई कारोबारी सत्रों से गिरावट व सुस्ती के साथ कारोबार कर रहा था। लेकिन, 7 अगस्त को निफ्टी50 की वीकली एक्सपायरी के दिन मार्केट में बड़ी तेजी आई है। हालांकि, निफ्टी सुबह गिरावट के साथ 24464 के स्तर पर खुला और 24344 के लेवल पर चला गया। लेकिन, दोपहर डेढ़ बजे के बाद बाजार में तगड़ी शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली और मार्केट 24600 के पार निकल गया। हालांकि, क्लोजिंग 24596 के स्तर पर दी।

आखिरी 2 घंटे में बाजार में लगभग सभी सेक्टर में हरे निशान के साथ कारोबार करने लगे, लेकिन सबसे ज्यादा तेजी फार्मा, रियल्टी और आईटी इंडेक्स में देखने को मिली। ये तीनों सेक्टोरल इंडेक्स करीब एक फीसदी तक चढ़ गए हैं।

24 जुलाई से हावी थी गिरावट
शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला 24 जुलाई से शुरू हुआ जब निफ्टी50 ने एक बड़ी रेड कैंडल बनाई और इसके बाद बैक टू बैक 2 और रेड कैंडल बनी। 24 जुलाई को निफ्टी50 25245 के स्तर पर था लेकिन 28 जुलाई तक टूटकर 24646 के स्तर पर आ गया।

इसके बाद निफ्टी50 में खरीदारी देखने को मिली लेकिन ट्रंप के 25 फीसदी टैरिफ ऐलान से बाजार में फिर से गिरावट हावी हो गई। लेकिन, 6 अगस्त को मार्केट ने काफी निचले स्तरों से शानदार रिकवरी दिखाई है।

निफ्टी50 के टॉप गेनर
निफ्टी50 के टॉप गेनर शेयरों में हीरो मोटो कॉर्प, टेक महिंद्रा, जोमैटो, विप्रो और जेएसडब्ल्यू रहे, जो 4 फीसदी से लेकर एक प्रतिशत तक चढ़ गए। दरअसल, 6 अगस्त को हीरो मोटो कॉर्प ने बेहतर तिमाही नतीजे पेश किए थे।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com