अब तक डबल कैमरा के साथ तो स्मार्टफोन बाजार में उपलब्ध थे लेकिन हुवावै ने अपना ट्रिपल कैमरा फोन लॉन्च कर दिया है. P20 प्रो स्मार्टफोन की सबसे खास बात इसमें ट्रिपल रियर कैमरा है. आप यदि फोटोग्राफी करने के दीवाने है तो ये फोन आपको पसंद आ सकता है. यह पहला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप वाला फोन है. इस सेटअप में 40MP RGB सेंसर, 8MP 3X टेलीफोटो सेकेंडरी सेंसर और 20MP मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है.
हुवावै P20 प्रो को आप 64999 रूपये की कीमत में खरीद सकते हैं. P20 लाइट की कीमत 19999 रूपये है. इन स्मार्ट फोन की प्री ऑडर बुकिंग आप आज से ही कर सकते हैं. 3 मई से आप इस फोन को अमेजन पर भी खरीद सकते हैं.
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को बाजार में अभी तीन कलर में उतारा है. ब्लू कलर के साथ ही ट्वाइलाइट और ब्लैक कलर में भी उपलब्ध है.
इस फोन में आपको बेहतर वीडियो क्वालिटी के लिए P20 प्रो 6.1 इंच फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले के साथ 18.7:9 का आस्पेक्ट रेश्यो है. फोन में हुवावै के AI आधारित किरिन 970 ओक्टा-कोर SoC के साथ न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट दिया गया है. P20 प्रो में एचडी रिजोल्यूशन के साथ 960 फ्रेम प्रति सेकंड से स्लो मोशन वीडियोज रिकॉर्ड की जा सकती हैं