ओप्पो ने चीन में R17 और R17 Pro को लॉन्च कर दिया है। इन फोन्स को वॉटरड्रॉप स्क्रीन और ट्रिपल कैमरा के साथ पेश किया गया है। यह दुनिया के पहले ऐसे फोन हैं जिन्हें गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन दी गई है। इसके अलावा फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इससे पहले शाओमी ने चीन में अपना Mi 8 हैंडसेट लॉन्च किया था। इसे 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट चीन में लॉन्च कियागया है। इसकी कीमत 3299 चीनी युआन यानी करीब 33,500 रुपये है।
OPPO R17 और OPPO R17 Pro की कीमत और उपलब्धता:
OPPO R17 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3599 चीनी युआन यानी करीब 36,700 रुपये है। वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3199 चीनी युआन यानी करीब 32,600 रुपये हैइ। इसके 8 जीबी रैम की सेल चीन में 30 अगस्त से शुरू होगी। वहीं, 6 जीबी रैम वेरिएंट की की सेल 7 सितंबर से शुरू होगी। OPPO R17 Pro की बात करें तो इसकी कीमत 4299 चीनी युआन यानी करीब 43,900 रुपये है। इसकी सेल अक्टूबर के मध्य में शुरू होगी।
OPPO R17 के फीचर्स:
इसमें 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2280 है। इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। साथ ही वॉटरड्रॉप नॉच भी मौजूद है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.5 फीसद है। इसकी स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 670 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। ग्राफिक्स के लिए फोन में एड्रेनो 615 जीपीयू दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 16 और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। यह f/1.8 अपर्चर, एआई सीन रिक्गनिशन और एआई पोट्रेट लाइटनिंग जैसे फीचर्स से लैस है। फ्रंट कैमरा की बात करें इसमें 25 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है। यह कैमरा 3डी पोट्रेट लाइटनिंग, एआई ब्यूटिफिकेशन और f/2.0 अपर्चर से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac ड्यूल-बैंड, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ए-जीपीएस, ग्लोनास, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और ड्यूल 4G VoLTE जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए VOOC फ्लैश चार्ज तकनीक के साथ 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है।
OPPO R17 Pro के फीचर्स:
इसमें 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2280 है। इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। साथ ही वॉटरड्रॉप नॉच भी मौजूद है। इसकी स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 8 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए फोन में एड्रेनो 615 जीपीयू दिया गया है। इसमें 128 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर f/1.5-2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का है। दूसरा सेंसर 20 मेगापिक्सल का है। वहीं, इसका तीसरा सेंसर 3D stereo कैमरा है जिससे 3डी पिक्चर्स ली जा सकती हैं। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac ड्यूल-बैंड, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ए-जीपीएस, ग्लोनास, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और ड्यूल 4G VoLTE जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए फोन में दो बैटरी दी गई हैं। पहली बैटरी 1850 एमएएच और दूसरी बैटरी भी 1850 एमएएच की है। दोनों को मिलाकर फोन में सुपर VOOC फ्लैश चार्ज तकनीक के साथ 3700 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है।
Xiaomi Mi 8 की कीमत और उपलब्धता:
इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट की चीन में कीमत 3299 चीनी युआन यानी करीब 33,500 रुपये है। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com और ई-कॉमर्स वेबसाइट JD.com से खरीदा जा सकेगा। इसे ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है।