डार्क सर्कल से छुटकारा पाने के लिए आप इन 2 होममेड सिरम का करें इस्तेमाल-
May 2, 2023
सेहत पर हमारी लाइफस्टाइल और खानपान की आदतों का गहरा असर पड़ता है। इन दिनों कामकाज की वजह हमारी लाइफस्टाइल तेजी से बदलती जा रही है। ऐसे में इसका प्रभाव न सिर्फ हमारी सेहत, बल्कि त्वचा पर भी पड़ने लगा है। इन दिनों हर कोई त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं से परेशान है। डार्क सर्कल्स इन्हीं समस्याओं में से एक है, जिससे ज्यादातर लोग परेशान रहते हैं।
डार्क सर्कल की वजह से न सिर्फ चेहरे का निखार कम होने लगता है, बल्कि इसकी वजह से हमारी खूबसूरती भी कम होने लगती है। ऐसे में इस समस्या से निजात पाने के लिए लोग कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इन प्रोडक्ट्स की वजह से कई बार मन मुताबिक नतीजे नहीं मिल पाते हैं। इतना ही नहीं इन प्रोडक्ट्स से साइड इफेक्ट्स का खतरा भी बना रहता है। ऐसे में आप घर पर बनाए इन 2 नेचुरल सिरम की मदद से इन डार्क सर्कल्स से छुटकारा पा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इन होममेड सिरम को बनाने का तरीका-
एलोवेरा जेल और नारियल तेल का सिरम
सामग्री
एक चम्मच एलोवेरा जेल
गुलाब जल की कुछ बूंद
एक चम्मच नारियल का तेल
आधा चम्मच बादाम तेल
ड्रॉपर वाली सिरम बोतल
ऐसे बनाएं सिरम
सबसे पहले एक बाउल में एलोवेरा जेल लें और इसमें नारियल तेल मिलाएं।
अब इसमें बादाम का तेल और गुलाब जल की कुछ बूंदें डालकर मिलाएं।
इन सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिक्स कर लें।
तैयार है एलोवेरा जेल और नारियल तेल का सिरम। इसे साफ बोतल में भरकर रख लें।
ऐसे करें इस्तेमाल
ड्रॉपर की मदद से आंखों के आसपास सिरम की कुछ बूंदें टपकाएं।
अब उंगलियों से धीरे-धीरे आंखों के आसपास की हिस्सों की मालिश करें।
अब इस सिरम को रात भर लगा रहने दें, ताकि त्वचा इसे अच्छे से सोख लें।
सुबह उठकर साफ पानी से अपना मुंह धो लें।
विटामिन-ई और कैस्टर ऑयल का सिरम
सामग्री
2 विटामिन ई कैप्सूल
1 बड़ा चम्मच कैस्टर ऑयल
2 बूंद बादाम का तेल
2 बूंदें हेलीक्रिसुम एसेंशियल ऑयल
एलोवेरा जेल
2 बड़े चम्मच गुलाब जल
ड्रॉपर वाली सिरम की बोतल
सिरम बनाने का तरीका
सबसे पहले एक बाउल में एलोवेरा जेल और गुलाब जल डालकर मिलाएं।
इसके बाद विटामिन-ई समेत बाकी सामग्री डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
अब इस तैयार सिरम को एक बोतल में भरकर फ्रीज में रख दें।
ऐसे करें इस्तेमाल
सिरम लगाने से पहले अच्छी तरह अपना मुंह धो लें।
अब सिरम की 2-3 बूंद लेकर उंगलियों से टैपिंग मोशन में आंख के चारों मसाज करें।
सिरम को ज्यादा रगड़ें नहीं, क्योंकि ऐसा करने से सारा सिरम हट जाएगा और स्किन इसे सोख नहीं पाएगी।
इस सिरम को रात भर लगा रहने दें और अगली सुबह सादे पानी से धो लें।
सिरम के फायदे
सिरम में मौजूद एलोवेरा आंखों को ठंडक पहुंचाने के साथ ही सूजन कम करने में मदद करेगा।
नारियल तेल की मदद से आंखों के आसपास के हिस्सों को पोषण मिलेगा, जिससे त्वचा
हाइड्रेट रहेगी।
बादाम का तेल और विटामिन-ई काले घेरे को हल्का कर त्वचा को चमकदार बनाएगा।
वहीं, गुलाब जल त्वचा को तरोताजा बनाने के साथ ही आंखों को शांत करेगा।