डार्क सर्कल चेहरे की खूबसूरती में दाग बन जाते है. इससे पूरे चेहरे की चमक फीकी पड़ जाती है. डार्क सर्कल्स से निजात पाने के लिए चाय आपकी मदद कर सकती है. कई लोग ऐसे भी है जो चाय पीना पसंद नहीं करते है. दिनभर की थकान को दूर करने वाली चाय के इस्तेमाल हुए टी बैग भी उतना ही प्रभावकारी है जितना कि उससे बनी चाय.
आमतौर पर हानिकारक मानी जाने वाली, बीयर के ये फायदे जानेंगे तो चौंक जाएंगे आप!
टी बैग्स को ठंडे पानी में डुबो कर निचोड़ ले. इन टी बैग्स को आंखों पर 10 मिनट के लिए रखे. इसके इस्तेमाल से आंखों के नीचे डार्क सर्कल दूर होते है. आंखों की थकावट हो या फिर उनकी लाल होने की समस्या टी बैग को ठंडे पानी में कुछ मिनट के लिए रखे. कई हद तक आंखों में डार्क सर्कल इससे कम हो जाएंगे.
सोनम कपूर ने करवाया ब्राइडल फोटोशूट, आपने देखा क्या
संतरे के छिलके भी डार्क सर्कल दूर करने में प्रभावी है. संतरे के छिलके को सूखा कर इस पाउडर में थोड़ी सी मात्रा में गुलाब जल मिला कर लगाने से डार्क सर्कल खत्म हो जाते है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features