हैदराबाद की दवा कंपनी डॉ रेड्डीज ने भारतीय दवा नियामक (डीसीजीआइ) के समक्ष आवेदन कर रेमडेसिविर टीके की मार्केटिंग की पूर्ण मान्यता की मंजूरी का अनुरोध किया था। दवा कंपनी ने हाल ही में अमेरिका में अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों के उपचार के लिए रेमडेसिविर के उपयोग को आधिकारिक रूप से मंजूरी मिलने के बाद यह आवेदन किया था।
केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) ने आवेदन पर 29 अक्टूबर को विचार-विमर्श किया था। एसईसी ने अपनी सिफारिश में कहा कि कंपनी ने रेमडेसिविर टीके को सीमित आपातकालीन उपयोग की स्थिति से बदलकर मार्केटिंग की पूर्ण मान्यता की नियामक मंजूरी का प्रस्ताव पेश किया था और इस बदलाव के समर्थन के लिए क्लीनिकल डाटा पेश किया था। विस्तृत विचार-विमर्श के बाद समिति मार्केटिंग की पूर्ण मान्यता की मंजूरी देने से इनकार कर दिया।