दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाने का ख्वाब देख रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। डीयू के राजधानी कॉलेज ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके अनुसार, कुल 90 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। यह नियुक्तियां अलग-अलग विषयों के लिए निकाली गई है। इनमें केमिस्ट्री, कॉमर्स, कंप्यूटर साइंस, इंग्लिश, फिजिक्स, संस्कृत, इलेक्ट्रानिक्स सहित अन्य पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में जो भी, उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे उम्मीदवार 21 मई, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को राजधानी कॉलेज की आधिकारिक साइट rajdhanicollege.ac.in पर जाकर लॉगइन करना होगा।
वैकेंसी डिटेल्स
रसायन विज्ञान: 9, वाणिज्य: 14, कंप्यूटर साइंस: 2 , अर्थशास्त्र: 5 , अंग्रेजी: 5, हिंदी: 2 , इतिहास: 7, गणित: 10 , भौतिकी: 18, राजनीति विज्ञान: 7, संस्कृत: 4, पर्यावरण विज्ञान: 3 इलेक्ट्रॉनिक्स: 4 पद
एजुकेशन क्वालिफिकेशन
असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में 55 फीसदी अंक के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी के पास यूजीसी, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग या सीएसआईआर द्वारा आयोजित नेट परीक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा योग्यता से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करना चाहिए।
ये होगी फीस
असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने वाले UR/OBC/EWS श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये होगा। वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के आवेदकों और महिला आवेदकों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन शुल्क का भुगतान केवल डेबिट / क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन किया जाना चाहिए। वहीं इस भर्ती से संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार राजधानी कॉलेज की आधिकारिक साइट देख सकते हैं।