दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने इस बुधवार को अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको हैरान कर दिया। डी विलियर्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करके दुनिया को अपने इस फैसले की जानकारी दी।
डीविलियर्स ने कहा था कि, “मैं थक चुका हूं और अब खेलने की ताकत नहीं बची है। मगर मेरे लिए ये फैसला करना बहुत मुश्किल था। मगर मेरा मानना है कि दूसरे टैलेंटेड खिलाड़ियों के लिए आगे आने के लिए ये सही वक्त है”।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद डीविलियर्स के साथी खिलाड़ियों ने भी जमकर तारीफ की। किसी ने उन्हें मौजूदा दौर का सबसे श्रेष्ठ बल्लेबाज बताया तो किसी ने खेल का सबसे बड़ा एंटरटेनर। मगर विराट कोहली ने उनके संन्यास पर कुछ नहीं बोला था।
अब कोहली ने भी डीविलियर्स के संन्यास पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए ट्विटर पर लिखा कि, “आप जिंदगी में आगे जो भी करें, उसके लिए मेरी शुभकामनाएं भाई। आपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बल्लेबाजी को पूरी तरह बदल दिया। आपके और परिवार के लिए मेरी शुभकामनाएं”।
विराट से पहले अनुष्का ने भी एबी डीविलियर्स को ट्वीट करके शुभकामनाएं दी थीं। इसके अलावा सचिन तेंडुलकर ने संन्यास के बाद एबी डीविलियर्स को शुभकामनाएं देते हुए लिखा था कि, “जैसे आपने मैदान पर 360 डिग्री कामयाबी हासिल की, वैसे ही आप मैदान के बाहर भी करें। आपकी कमी हमेशा महसूस होगी। मेरी शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ हैं”।