बजाज ऑटो और केटीएम ने संयुक्त रूप से बयान जारी करते हुए कहा है कि, ’दोनों कंपनियां इन बाइक्स को वर्ल्डवाइड लॉन्च करने वाली हैं.’ हुस्क्वार्ना मोटरसाइकल ब्रांड की इन बाइक्स को भारत में बनाया जाएगा और दोनों मेड इन इंडिया टू-व्हीलर का नाम विटपिलेन 401 और स्वार्टपिलेन 401 है. दरअसल इस हुस्क्वार्ना मोटरसाइकल की मदर कंपनी केटीएम है और बजाज ऑटो के पास केटीएम के 48 प्रतिशत शेयर हैं. ऐसे में बजाज और केटीएम दोनों इस बाइक को संयुक्त रूप से बाजार में लॉन्च करने वाले हैं.
बजाज की फैक्ट्री में बनती हैं केटीएम की बाइक्स
पुणे में बजाज फैक्ट्री में सिर्फ बजाज की नहीं बल्कि केटीएम की 125 सीसी, 200 सीसी, 250 सीसी, 390 सीसी सैंगमेंट बाइक्स भी बनती हैं. हुस्क्वार्ना स्वीडन ओरिजन मोटरसाइकल ब्रांड है और इसे दुनिया के सबसे पुराने मैनिफैक्चरर्स में गिना जाता है. 1980 के दशक में इस ब्रांड को इटली की कंपनी कैजिवा ने खरीदा और इसे एम वी अगस्ता का हिस्सा बना दिया, बाद में 2013 तक इस ब्रांड का मालिकाना हक बीएमडब्ल्यू के पास था. बता दें कि लॉन्च के पहले तक इस बाइक को ऑस्ट्रेलिया में मैनिफैक्चर किया जाएगा, 2018 के अंत तक इसका प्रोडक्शन भारत में शिफ्ट किया जाएगा.
- बजाज और केटीएम मिलकर पूरी दुनिया में इस बाइक के 3 मॉडल – विटपिलेन 401, स्वार्टपिलेन 401 और विटपिलेन 701 लॉन्च करने वाली हैं.
- 2018 के अंत तक इन बाइक्स को मैनिफैक्चर भारत से किया जाने लगेगा. भारत में इस बाइक के 2 मॉडल विटपिलेन 401 और स्वार्टपिलेन 401 बनाए जाएंगे.
- इन बाइक्स को पुणे के पास स्थित बजाज मैनिफैक्चरिंग प्लांट में बनाया जाएगा. ये बाइक्स पूरी दुनिया में भारत से ही एक्सपोर्ट की जाएंगी.
- विटपिलेन 401 और स्वार्टपिलेन 401 दोनों बाइक्स में केटीएम 390 ड्यूक का इंजन लगाया जाएगा.
- 373 सीसी का यह इंजन 43 बीएचपी पावर और 37 एनएम टॉर्क जनरेट करने वाला होगा.
- विटपिलेन 401 कैफे रेसर डिज़ाइन वाली होगी, वहीं स्वार्टपिलेन 401 एक स्क्रैंबलर बाइक है. ये बाइक्स मिडिल वेट सैगमेंट की हैं.