डेरा की 45 सदस्यीय कमेटी से पूछताछ करेगी पंचकूला पुलिस..!

डेरा की 45 सदस्यीय कमेटी से पूछताछ करेगी पंचकूला पुलिस..!

बीती 25 अगस्त को पंचकूला में हुई हिंसा को लेकर पुलिस प्रशासन ने डेरा सच्चा सौदा की 45 सदस्यीय प्रबंधन कमेटी को जांच के संदर्भ में नोटिस भेजा है। नोटिस 25 अगस्त को पंचूकला में हुई हिंसा को लेकर है और इन सदस्यों को इसमें जांच में शरीक किया जाएगा। पुलिस यह जानना चाहती है कि पंचकूला में हिंसा कैसे भड़की व  उसके पीछे किन-किन का हाथ है। इसको लेकर विशेष पूछताछ की जाएगी। डेरा की 45 सदस्यीय कमेटी से पूछताछ करेगी पंचकूला पुलिस..!दिवाली से पहले कर्मचारियों को सीएम योगी दे सकते है बोनस

गौरतलब हो कि इससे पूर्व डेरा सच्चा सौदा की प्रबंधन समिति की चेयरपर्सन विपासना इंसां व सीनियर वाइस चेयरपर्सन डॉ. पीआर नैन से भी सिरसा एसआईटी पूछताछ कर चुकी है। एसआईटी भी विपासना व डॉ. नैन द्वारा दिए गए सवालों के जवाबों से संतुष्ट नहीं है।

वहीं डेरा प्रमुख की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत की गिरफ्तारी के बाद उसके द्वारा दिए गए बयान कि वह डेरा सच्चा सौदा सिरसा में भी रुकी थी, ने डेरा चेयरपर्सन विपासना व डॉ. नैन की मुश्किलों को बढ़ा दिया है क्योंकि एसआईटी की पूछताछ में दोनों ने यही जवाब दिया था कि हनीप्रीत डेरे में आई थी, मगर उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।

इनको भेजा गया नोटिस

पंचकूला पुलिस प्रशासन ने जिन 45 सदस्यीय कमेटी को नोटिस भेजा हैं उनमें अमरजीत सिंह नागोकी सिरसा, भीमसेन रतिया, गुरनाम सिंह अंबाला,  कृष्ण कुमार उकलाना, कृष्णपाल कुरुक्षेत्र, रणवीर सिंह एडवोकेट पानीपत, शेर सिंह टोहाना, सुरेश कुमार टोहाना, सतपाल सैनी टोहाना, वेदप्रकाश कुक्कड़ांवाली फतेहाबाद, भुवनेश कुमार रतिया, ईश्वर शर्मा कलायत, रामप्रकाश बलियाली भिवानी, शमशेर सिंह गन्नौर, हरदम सिंह देसूजोधा सिरसा बलवान सिंह दौलतपुर उकलाना, दलबीर बवानीखेड़ा, ओमपाल पिल्लूखेड़ा, प्रेम कुमार कल्याण नगर सिरसा, सुनील कुमार सफीदों, बलराम नरवाना, विजय कुमार खेड़ी चोपटा, रमेश कुमार उचाना, रणधीर सिंह दुराला कुरुक्षेत्र, धर्मवीर दनौदा नरवाना, सुभाष भट्टू, रमेश फतेहाबाद, विजेंद्र झज्जर, दर्शन दारेवाला सिरसा, उमेद फतेहाबाद, धर्मवीर जाजनपुर कैथल, अशोक कुमार रोहतक, हरिकेश ढूढवा कैथल, राजकुमार काकोत कैथल, कृष्ण मनास कैथल, खैराती लाल कैथल, दिनेश मेहता हिसार, ओमप्रकाश भटेजा फतेहाबाद, राजेंद्र नरवाना, जसवंत सोंटा कैथल, राकेश बजाज गांव चामल, भूपेंद्र गांव बेगू, भजनलाल शहीदांवाली, सुरेंद्र छाबड़ा बी ब्लॉक सिरसा।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com