100 साल की उम्र पार कर चुकी दो महिलाओं के सिर के बाल सफेद से काले हो रहे हैं। यह आश्चर्यजनक बदलाव चर्चा का विषय बना हैं। इसे प्रकृति का चमत्कार कहें या फिर और कुछ…लेकिन यह सत्य है। जबकि मेडिकल साइंस का हवाला देकर डॉक्टरों का कहना है कि एक बार सफेद हो चुका बाल काला नहीं हो सकता।
100 वर्ष की उम्र पार करने के बाद जहां लोगों के बाल सफेद होकर कम हो जाते हैं, वहीं कुछ लोगों के सिर पर काले बाल उग रहे हैं। इस तरह के दो मामले पूरा बाजार विकास खंड के अलग-अलग गांवों में सामने आए हैं। ये दोनों महिलाएं हैं और उनकी उम्र 100 वर्ष से ऊपर बताई जा रही है। इस उम्र में बाल काले होने पर उनके परिवारीजन और चिकित्सक भी हैरान हैं। (तस्वीर में कस्तूरी सिंह व मोनीरन बानो)
जलालुद्दीन नगर पूरा बाजार निवासी मोनीरन बानो पत्नी स्वर्गीय छेदी की उम्र लगभग 120 वर्ष है। इनकी बड़ी पुत्री 85 वर्षीय राहमतुल निशा व छोटे पुत्र 60 वर्षीय अहमद अली ने बताया कि मां को कम दिखाई और सुनाई पड़ता है, किंतु सारे दांत अभी भी मौजूद हैं। वह अभी भी सुपारी वाला पान खाती हैं।
उन्होंने बताया कि उनकी मां के बाल आज से लगभग 50 वर्ष पूर्व पूरी तरह से सफेद हो चुके थे, लेकिन लगभग एक माह पूर्व से ही उनके बाल धीरे-धीरे स्वत: काले हो रहे हैं। वहीं, पूरा बाजार विकासखंड के मया बाजार के रामपुर पुवारी निवासी कस्तूरी सिंह पत्नी स्वर्गीय द्वारिका सिंह की उम्र लगभग 102 वर्ष बताई जाती है। उनके छोटे पुत्र 63 वर्षीय आनंद गोपाल सिंह ने बताया कि मेरी मां के सारे बाल सफेद हो गए थे। लेकिन दो माह से वह फिर से धीरे-धीरे काले हो रहे हैं। वे इसे चमत्कार मानते हैं।
मंडलीय चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अरविंद सिंह का कहना है कि मेडिकल साइंस और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से एक बार बाल सफेद हो जाने के बाद फिर काले नहीं होते। कोई दवा खाने या लगाने से ऐसा परिवर्तन संभव हो सकता है। फिलहाल मामला जांच का विषय है।