डोकलाम को लेकर चीनी मीडिया बार-बार भारत को युद्ध की धमकी देने से बाज नहीं आ रहा है। मंगलवार को चीन के सरकारी अखबार ने पीएम मोदी को 1962 की नेहरू वाली ‘गलती’ न दोहराने की नसीहत दी थी, तो बुधवार को भारत को चेतावनी देते हुए कहा कि भारत और चीन के बीच युद्ध का काउंटडाउन अब शुरू हो चुका है। इधर केंद्रीय रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि भारत ने 1962 के युद्ध से सबक लिया है और देश की सेना हर हालात से निपटने में सक्षम है। हालांकि जेटली ने सीधे डोकलाम का जिक्र नहीं किया, लेकिन चीन की धमकियों की मद्देनजर जेटली का यह बयान काफी अहम माना जा रहा है।
…तो खुद को कोसेगा भारत’
चीनी अखबार ने अपने संपादकीय में लिखा कि डोकलाम में अगर भारत ने अपनी सेना को पीछे नहीं किया तो बाद में उसके पास खुद को कोसने के सिवा कुछ नहीं बचेगा। आगे लिखा गया, ‘दोनों देशों की सेनाओं के बीच युद्ध का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। समय उस दिशा में आगे बढ़ रहा है जहां समाधान का कोई रास्ता नहीं बचेगा। गतिरोध सातवें हफ्ते में प्रवेश कर रहा है और इसी के साथ शांतिपूर्ण हल का रास्ता बंद होता जा रहा है।’