#डोकलाम: रूस ने भी ड्रैगन को दिया बड़ा झटका, चीनी एजेंडे की पैरवी से किया इनकार

डोकलाम सीमा विवाद को लेकर चीन को एक और करारा झटका लगा है। अमेरिका और इजरायल के बाद रूस ने भी डोकलाम विवाद पर चीन के रुख की पैरवी करने से इनकार कर दिया है। रूस के राजदूत ने डोकलाम मुद्दे पर चीनी एजेंडे को अपनाने से इनकार करते हुए साफ किया है कि मॉस्को इसे लेकर न्यूट्रल रुख अपनाएगा।

ये भी पढ़े: अभी-अभी: मिशन 2019 पर BJP का सबसे बड़ा दांव, अब इस दिग्‍गज नेता को बनाया जायेगा UP का नया…

इससे पहले 28 अगस्त को डोकलाम विवाद पर पेइचिंग में रूस के राजदूत एंद्रे जिनिसोव ने कहा था भारत और चीन के बॉर्डर पर इन दिनों जिस तरह के हालात हैं, उससे रूस भी काफी दुखी है। रूस की तरफ से यह बयान समाधान होने से ठीक पहले आया था।

पिछले दिनों ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि डोकलाम विवाद पर चीन रूस के दबाव के बाद पीछे हटा है।

ये भी पढ़े: जब नशे में धुत बॉलीवुड की हवा-हवाई गर्ल श्री देवी के कमरे में घुस गए थे संजय दत्त और फिर…

डोकलाम सीमा विवाद के बाद चीन को उस वक्त करारा झटका लगा था, जब भारत के कड़े विरोध के बाद ब्रिक्स समूह के विस्तार की योजना चीन को मजबूरन छोड़नी पड़ी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com