डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया को लेकर

उत्तर कोरिया के साथ ‘बड़ा’विवाद संभव, कूटनीतिक हल की कोशिश: डोनाल्ड ट्रंप

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया को लेकर बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि मिसाइल और परमाणु परीक्षण मुद्दों को लेकर उत्तर कोरिया के साथ तनाव बढ़ सकता है। हालांकि ट्रंप ने यह भी कहा कि हम इस मसले पर डिप्लोमेटिक रुख अपनाने की कोशिश करेंगे।व्हाइट ऑफिस में ट्रंप के पूरे हुए 100 दिन
व्हाइट ऑफिस में अपने 100 दिन पूरे होने पर मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि इस बात की पूरी संभावना है कि उत्तर कोरिया के साथ चल रहा विवाद काफी हद तक गहरा सकता है। हालांकि ट्रंप ने कहा हम इस मुद्दे को शांति से सुलझाने की कोशिश करेंगे। हालांकि यह अब काफी मुश्किल है।

यह भी पढ़े- इस ग्लेशियर से निकलता है खूनी पानी, जानें क्या है इसका सबसे बड़ा रहस्मयी सच

ट्रंप ने की चीनी राष्ट्रपति की प्रशंसा 
डोनाल्ड ट्रंप ने नॉर्थ कोरिया के मुद्दे पर चीनी प्रधानमंत्री शी जिनपिंग के सहयोग की तारीफ की। ट्रंप ने कहा कि वह एक अच्छे आदमी हैं, वह लगातार कोशिश कर रहे हैं कि युद्ध की स्थिति पैदा ना हो। गौरतलब है कि उत्तर कोरिया के मसले पर पिछले कुछ दिनों से लगातार तनाव बढ़ा है, इस मुद्दे पर डोनाल्ड ट्रंप ने अमरीकी सीनेट को भी सूचना दी थी।

यह भी पढ़े- इमरान खान के इस खुलासा के बाद अब नहीं बचेगी नवाज़ शरीफ की गद्दी

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com