स्मार्टफोन निर्माता कंपनी sharp ने हाल ही में अपना एक शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किया हैं. बता दे कि कंपनी ने क्वॉस आर2 को मार्केट में उतारा हैं. फ़िलहाल इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन इसके फीचर्स काफी ख़ास बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, इसमें आपको ड्यूल रियर कैमरा सैटअप देखने को मिलेगा. जो कि काफी खास हैं. वहीं 22.6-मेगापिक्सल और 16.3-मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर से लैस है. अगर आप इस स्मार्टफोन को अपना बनाना चाहते हैं, तो आप इसे ब्लैक, प्लेटिनम व्हाईट, एक्वामरीन, कोरल पिंक और रोज़ रेड कलर विकप्ल की साथ कगरीद सकेंगे.
जानिए इसके फीचर्स के बारे में…
– इस फ़ोन में आपको 22.6-मेगापिक्सल और 16.3-मेगापिक्सल के दो कैमरा मिलेंगे.
– इसकी डिस्प्ले के बारे में बात करें तो इसमें आपको 6 इंच की क्यूएचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दी है
– इसके बैटरी बैकअप की बात की जाए तो वह 3,130एमएएच हैं.
– वाई-फाई, 802.11ac, जीपीएस, ब्लूटुथ 5.0, यूएसबी टाइपसी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी के फीचर्स भी इसमें शामिल हैं.
– क्वॉस आर2 में सेल्फी के शौकीनों के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया हैं.
– इसकी रैम की बात करें तो वह 4GB हैं, और इसकी इंटरनल स्टोरेज 64जीबी दी गई हैं.
– क्वॉस आर2 एंड्रॉयड ओरियो सिस्टम पर आधारित हैं.