इलाहाबाद ।। इलाहाबाद का लल्ला चुंगी चौराहा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों का गढ़ है। दिन भर के कठिन परिश्रम के बाद शाम को प्रतियोगी छात्र चौराहे पर चाय पीने आते है।
जब प्रियंका चोपड़ा के साथ बंद कमरे में तौलिये में शाहिद कर रहे थे ये काम…
रविवार की शाम लगभग 7:30 पर चौराहे पर कई छात्र चाय पी रहे थे कि SDM लिखी टाटा सूमो आ कर रुकी। लोग कुछ समझ पाते कि इससे पहले SDM की गाड़ी से उतर कर ड्राइवर नीरज तिवारी ने गाली देते हुए टुक-टुक रिक्शा चालकों को बेंट लेकर दौड़ा लिया और सवारी के इंतजार में खड़े एक रिक्शे को पलट दिया।
अभी-अभी आई बड़ीखबर: गुजरात विधायकों से आज मुलाकात करेंगे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया और राहुल
चौराहे पर चाय पी रहे समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेंद्र यादव के नेतृत्व में उमाकान्त यादव, राहुल, अजय, अरविंद सरोज और अन्य प्रतियोगी छात्र आगे आये और उन्होंने गरीब रिक्शे वाले का पक्ष लेते हुए ड्राइवर को मना किया, लेकिन ड्राइवर नीरज तिवारी ने SDM का हवाला देते हुए उन्हें अर्दब में लेने की कोशिश की आगे क्या हुआ वीडियो में देखें–