उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ हाईवे पर निवाड़ी थाना क्षेत्र स्थित एक ढाबे में कॉलेज के चार छात्रों पर शुक्रवार रात जानलेवा हमला किया गया, जिसमें चारों की हालत गंभीर बनी हुई है। आरोपितों ने बलकटी, पंच व तमंचे की बट से छात्रों पर ताबड़तोड़ कई वार किए। बताया जा रहा है कि हवाई फायर कर दहशत फैलाने की भी कोशिश की गई।
मामले में घायल छात्र की माता की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। विवाद का कारण युवती से दोस्ती को लेकर बताया जा रहा है। लखनऊ के सेक्टर 128 की रहने वाली रश्मि पांडेय का बेटा उत्कर्ष पांडेय निवाड़ी थाना क्षेत्र स्थित एक शिक्षण संस्थान से बीटेक कर रहा है। क्लास खत्म होने के बाद वे शुक्रवार रात को अपने साथी गौरव, देवांशु व उत्कर्ष खंडारी के साथ एक ढाबे पर खाना खाने के लिए गए थे।
युवकों के बीच कहासुनी में खूनी खेल
आरोप है कि वहां उत्कर्ष की किसी बात को लेकर कुछ युवकों से कहासुनी हो गई। युवकों ने उत्कर्ष को पीटना शुरू कर दिया। जब उन्हें बचाने के लिए गौरव, देवांश व उत्कर्ष पहुंचे तो आरोपितों ने अपने साथियों को फोन कर मौके पर बुला लिया। सभी लाठी-डंडे, बलकटी, पंच व तमंचे लेकर ढाबे पर पहुंचे। आते ही उन्होंने उत्कर्ष व उसके साथियों पर हमला बोल दिया। उन्हें बेरहमी से पीटा।
बीटेक का छात्र आईसीयू में भर्ती
धारदार हथियार से ताबड़तोड़ कई वार उनपर किये। मौके पर पुलिस पहुंची तो आरोपित भाग निकले। पुलिस उत्कर्ष व उसके साथियों को मुरादनगर के अस्पताल लेकर पहुंची, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली के अस्पताल में रेफर कर दिया। रश्मि के मुताबिक, उनका बेटा आईसीयू में भर्ती है। शनिवार देर शाम वे निवाड़ी थाने पहुंची और शिकायत दी। इस मामले में निवाड़ी एसएचओ राजेश कुमार यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद ही विवाद का कारण स्पष्ट होगा।