भारत का स्वतंत्रता दिवस नज़दीक हैं तो राज्यों में सुरक्षा भी बड़ा दी गयी हैं. ताकि आज़ादी के पावन दिन पर सारे कार्य बिना किसी रुकावट और हादसे के सही तरीके से हो सके. सुरक्षा के चलते सुरक्षाबलों ने एक बड़े हादसे को होने से रोक दिया हैं. महाराष्ट्र ठाणे के मुंब्रा के कौसा इलाके में जांच के दौरान एक कबाड़ख़ाने से भारी मात्रा में विस्फोटक और डेटोनेटर बरामद किया हैं.
ये भी पढ़े: #बड़ी खबर: नए राष्ट्रपति ने की पहली बड़ी नियुक्ति, चाचा के बाद अब भतीजे को बनाया देश का अगला मुख्य न्यायाधीश
बता दें कि एजेंसियों को मुंब्रा के कौसा इलाके में एक कबाड़खाने में भारी मात्रा में विस्फोटक रखे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद देरी न करते हुए पुलिस ने वहां छापेमारी की। छापेमारी में मौके से अमोनियम नाइट्रेट और 9 डेटोनेटर बरामद किए हैं. सुरक्षाबलों ने अपनी सूज भुज और बहादुरी से एक बड़े हादसे को होने से तो रोक दिया हैं.