गलती से तस्वीरों में कैद हुईं बॉलीवुड अदाकारा इलियाना डी क्रूज़ दिलकश आदयें August 12, 2017 तस्वीरों में आप बॉलीवुड अदाकारा इलियाना डी क्रूज़ को देख सकते हैं. उनकी ये ताज़ा तस्वीरें मुंबई से आई हैं. इलियाना अक्षय कुमार की रुस्तम और रनबीर कपूर की बर्फी जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं हैं. बताते चलें कि सिनेमा के अलावा इलियाना को उनकी सोशल मीडिया एक्टिविटीज़ के लिए भी जाना जाता है. वे तस्वीरें शेयर करने वाली साइट इंस्टाग्राम पर बहुत फेमस हैं. इलियान इस मीडियम पर काफी एक्टिव हैं. उनके एक्टिव होने का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने यहां अबतक 1000 से अधिक तस्वीरें शेयर की हैं. वहीं इतनी तस्वीरों ने उन्हें सात मिलियन के करीब फॉलोअर्स दिए हैं. स्टा को इलियाना अपनी ट्रिप की तस्वीरों से लेकर फिल्म प्रमोशन की तस्वीरों तक को शेयर करने के लिए यूज़ करती हैं. उनकी टाइमलाइन फिल्हाल उनकी लेटेस्ट फिल्म बादशाहों की तस्वीरों और पोस्टर्स से भरी पड़ी हैं. गलती से तस्वीरों में कैद हुईं बॉलीवुड अदाकारा इलियाना डी क्रूज़ दिलकश आदयें 2017-08-12 tosnews