-
टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक ने अपना नया स्कूटर Flash 19,990 रुपये में लॉन्च किया है. जो खासकर पहली दफा ई-व्हिकल खरीद रहे कस्टमर्स को ध्यान में रखकर बनाई गई है.
जानिए इसके बाकी फीचर्स और कीमत.देश में बढ़ते पॉल्यूशन के मद्देनजर हीरो इलेक्ट्रिक ने अपना नया ईको-फ्रेंडली स्कूटर Flash लॉन्च किया है.
इस स्कूटर को खासकर उन कस्टमर्स को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है जो इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को अपना रहे हैं और वो जो पहली दफा ई-व्हिकल खरीद रहें हैं.
नया फ्लैश दो कलर वेरिएंट में आएगा और इसे एक बार चार्ज करने पर 65 किलोमीटर तक चला सकते हैं. इस स्कूटर में 250 वॉट का मोटर है जिसमें 48-Volt 20 Ah VRLA की बैटरी है और ये पूरी तरह शार्ट शर्किट प्रोटेक्शन से लैस है. स्कूटर में सीट के नीचे स्टोरेज कंपार्टमेंट भी दिया गया है.
फ्लैश का वजन केवल 87 किलोग्राम है जो इसे तेजी से चलने में मदद करता है. इसमें मैग्नेशियम अलॉय व्हील, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और फुल बॉडी क्रैश गार्ड दी गई है.