प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजरायल के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. दौरे के पहले दिन इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को दुनिया का महान नेता करार दिया. नेतन्याहू ने कहा, ”दोनों देशों के बीच संबंध गणितीय फॉर्मूले के हिसाब से उत्तम हैं. दोनों देशों के बीच भागीदारी का विस्तार जल, सुरक्षा, ऊर्जा तथा कई अन्य क्षेत्रों में किया जाएगा.

सफलता का फॉर्मूला आसान है.” नेतन्याहू ने कहा कि भारत तथा इजरायल के बीच भागीदारी के सफल होने के उनके भरोसे के पीछे ‘कई कारण’ हैं. नेतन्याहू ने हिंदी तथा हिब्रू का हवाला देते हुए बताया कि ये कैलिफोर्निया के सिलिकॉन वैली में सबसे ज्यादा सुनी जाने वाली दो भाषाएं हैं. उन्होंने कहा कि यहां “कभी-कभी अंग्रेजी भी सुनाई पड़ती है.”
नेतन्याहू ने कहा, ”उनका यह भी मानना है कि भारतीय तथा इजरायली ‘अति सहानुभूति’ तथा ‘स्वाभाविक भाईचारा’ साझा करते हैं.” नेतन्याहू ने बताया “भारत के यहूदी और इजरायल में रहने वाले भारतीय मूल के 100,000 इजरायली दोनों देशों के बीच मानव सेतु हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आप भारत के महान नेता और दुनिया के महान नेता हैं. आपका इजरायल दौरा इसका गवाह है.”
मोदी से मुलाकात को किया याद
नेतन्याहू ने पीएम मोदी से अपनी मुलाकात को भी याद किया. उन्होंने बताया कि तीन साल पहले संयुक्त राष्ट्र में पीएम मोदी के साथ मुलाकात हुई थी. मुलाकात को याद करते हुए नेतन्याहू ने बताया कि किस तरह उन्होंने भारत तथा इजरायल के बीच बाकी बची दीवार को तोड़ने पर सहमति जताई और एक दूसरे का हाथ थामा.
नेतन्याहू ने कहा, “हम एक बार फिर पेरिस में मिले और तब से लेकर अब तक टेलीफोन पर हमारी कई बार बातचीत हुई. मुझे याद है मेरे मित्र, पहली मुलाकात के दौरान आपने क्या कहा था. आपने कहा था कि जहां तक भारत-इजरायल संबंधों की बात है, तो इसकी सीमा आसमान है. लेकिन वास्तव में मेरे मित्र सीमा आसमान नहीं है, क्योंकि आज की तारीख में हमारा अंतरिक्ष कार्यक्रम उससे भी ऊंचाई तक जाने के लिए काम कर रहा है.”
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					