
लखनऊ , 6 अक्टूबर । गोसाईगंज जेल के पीछे 3 अक्टूबर की शाम तालाब में मिला कंकाल दो माह से लापता महिला का निकला। महिला के परिवार वालों ने उसकी शिनाख्त की है। आशंका जतायी जा रही है कि महिला के बेटे ने सम्पत्ति विवाद के चलते मां की हत्या की है। पुलिस का कहना है कि कंकाल का डीएन टेस्ट भी कराया जायेगा ताकि शिनाख्त की पुष्टिï पूरी तरह हो जाये। एसओ गोसाईगंज संजीव कांत मिश्र ने बताया कि मंगलवार को जेल के पीछे भवानीखेड़ा गांव निवासी दुखीराम के परिवार के लोग पुलिस के पास पहुंचे और उन लोगों ने बताया कि दुखीराम की मां दो माह से लापता है। पुलिस ने जब छानबीन की तो पता चला कि दुखीराम की मां रामरती के गायब होने की रिपोर्ट बीते 3 अगस्त को करायी गयी थी। इसके बाद पुलिस ने कंकाल पर मिले कपड़े व अन्य चीजों पर बेटे को दिखाया तो उसने पहचाने से इंकार कर दिया। इसके बाद रामरति के अन्य रिश्तेदार व गांव के लाग वहां पहुंचे और उन लोगों ने कपड़े व अन्य सामान से कंकाल की पहचान रामरती के रूप में की। वहीं गांव व रिश्तेदारों के बीच इस बात की चर्चा है कि दुखीराम ने ही शायद सम्पत्ति की लालच में आकर अपनी मां की हत्या कर शव को तालाब में फेंंक दिया। फिलहाल पुलिस का कहना है कि कंकाल का डीएनए टेस्ट भी कराया जायेगा ताकि शिनाख्त की पुष्टिï पर मोहर लग सके।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features