तिमाही नतीजों के बाद चढ़ गए इन्फोसिस के शेयर, इतनी फीसदी की आई तेजी

आज आईटी कंपनी इन्फोसिस के शेयर (Infosys Share) में शानदार तेजी देखने को मिली है। सुबह के कारोबार में कंपनी के शेयर 5 फीसदी की उछाल के साथ ट्रेड कर रहे थे। गुरुवार को कंपनी ने अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों का एलान किया था।

बीएसई पर कंपनी के शेयर 4.76 की तेजी के साथ 1,843 रुपये प्रति शेयर पहुंच गए। यह 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर है। वहीं, एनएसई पर कंपनी के शेयर में 4.88 फीसदी का उछाल आया और इसका भाव 1,844 रुपये पर पहुंच गया जो 52-वीक हाई है।

शेयर में आई तेजी के बाद इन्फोसिस का मार्केट कैपिटलाइजेशन 20,843.19 करोड़ रुपये बढ़कर 7,51,247.27 करोड़ रुपये हो गया।

पहली तिमाही के शानदार नतीजों के बाद कंपनी के शेयर तेजी के साथ चढ़ गए। खबर लिखते वक्त कंपनी के शेयर 51.25 रुपये या 2.92 फीसदी की तेजी के साथ 1,809.30 प्रति शेयर पर ट्रे़ड कर रहा था।

इन्फोसिस का तिमाही नतीजा (Infosys Q1 Result)
नेट प्रॉफिट: गुरुवार को जारी तिमाही नतीजों के अनुसार अप्रैल से जून तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 7 फीसदी की तेजी आई और यह 6,368 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी ने आईटी सेक्टर में सुधार का संकेत दिया है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 5,945 करोड़ रुपये का कुल मुनाफा हुआ था।

नई नियुक्तियां: अपने बिजनेस में सुधार के साथ के लिए इन्फोसिस इस कारोबारी साल में 15,000-20,000 फ्रेशर्स को नियुक्त करेगा। कंपनी ने अपनी नियुक्त योजना को साझा किया है। कंपनी ने बताया कि मार्च 2023 तिमाही से कर्मचारियों की संख्या में लगातार गिरावट आई है।

“इन्फोसिस के पहली तिमाही के नतीजें उम्मीद के कई गुना बेहतर आए हैं।
वी के विजयकुमार, मुख्य निवेश रणनीतिकार, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज

रेवेन्यू: तिमाही रिपोर्ट के अनुसार इन्फोसिस का समेकित राजस्व 3.6 फीसदी बढ़कर 39,315 करोड़ रुपये हो गया। यह एक साल पहले 37,933 करोड़ रुपये था। चालू वित्त वर्ष के लिए कंपनी ने अपने राजस्व वृद्धि को अनुमानित 1-3 प्रतिशत से बढ़ाकर 3-4 फीसदी कर दिया है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com