कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते तिरुवनंतपुरम में लागू लॉकडाउन के चलते विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (Vikram Sarabhai Space Centre- VSSC) कम से कम स्टाफ के साथ काम करेगा। बता दें कि शहर में आज सुबह 6 बजे से कोरोना के चलते लॉकडाउन लागू कर दिया गया है।
वीएसएससी के पीजीए के सीनियर हेड ने बताया, “वीएसएससी, वेली/थंबा और आइआइएसयू (सीएमएसइ समेत) 6 जुलाई से एक हफ्ते तक के लिए आवश्यक कर्मचारियों के साथ चिकित्सा, कैंटीन, ट्रांस्पोर्ट और सीएमजी कम से कम कर्मचारी के साथ काम करेंगे। वहीं बाकी का पूरा स्टाफ घर से ही काम करेंगे।”