मुस्लिम महिलाओं के उत्पीड़न का अहम कारण रहे तीन तलाक के खात्मे की मुहिम जोर पकड़ने लगी है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की ओर से तीन तलाक के खात्मे के लिए चलाए जा रहे एक अभियान के समर्थन में 10 लाख से अधिक मुसलमानों ने हस्ताक्षर किए हैं, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं.
अभियान को मिल रहे समर्थन को हालही में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा को मिली जीत से भी जोड़कर देखा जा रहा है.
अभी-अभी: तय हुआ यूपी सीएम के शपथ ग्रहण का पूरा कार्यक्रम, पीएम मोदी भी आयेंगे !
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा गठबंधन ने 325 सीटों पर जीत दर्ज की और ये दावा किया जा रहा है कि ये जीत मुस्लिम मतदाताओं के समर्थन के बिना संभव नहीं थी. तीन तलाक के खात्मे का मुद्दा उठाने के कारण मुस्लिम महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाजपा को वोट दिया है. उत्तर प्रदेश में 18.5% फीसदी मुसलमान हैं.
पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तीन तलाक का मुद्दा उठाया था. उन्होंने कहा था कि तीन तलाक के जरिए मुस्लिम महिलाओं की जिंदगी को बर्बाद करने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने तीन तलाक के मुद्दे पर राजनीति करने के लिए विपक्ष पर निशाना साधा था.