बदायूं जिले में शुक्रवार रात आठ बजे से रूट डायवर्जन लागू हो जाएगा। तीन दिन तक बरेली-बदायूं हाईवे कछला तक बंद रहेगा। इस दौरान फर्रुखाबाद और शाहजहांपुर से आगरा, कासगंज दिल्ली जाने वाले वाहन उसावां, म्याऊ, डहरपुर, दातागंज, बेलाडांडी, फतेहगंज पूर्वी, बरेली, आंवला, बिसौली, सहसवान, गुन्नौर, नरौरा और अलीगढ़ होते हुए निकलेंगे। बदायूं से आगरा, कासगंज और दिल्ली जाने वाले वाहन भी बिसौली, सहसवान, गुन्नौर, नरौरा और अलीगढ़ होते हुए जाएंगे। उधर से आने वाले वाहनों का मार्ग भी यही रहेगा।
बरेली से आगरा, कासगंज और दिल्ली जाने वाले वाहन सीधे गैनी, आंवला, बिसौली, सहसवान, गुन्नौर और नरौरा होते हुए निकलेंगे, जबकि मुरादाबाद से जाने वाले वाहन बिसौली से सहसवान होते हुए गुन्नौर, नरौरा से होकर जाएंगे। जो वाहन मुरादाबाद, चंदौसी से फर्रुखाबाद और शाहजहांपुर जाना चाहते हैं वह बिसौली से आंवला, गैनी, बरेली, फतेहगंज पूर्वी, बेलाडांडी, दातागंज, डहरपुर से म्याऊ होते हुए उसावां होकर निकलेंगे, जबकि इधर से मुरादाबाद-चंदौसी जाने वाले वाहनों का भी यही रूट रहेगा।
बदायूं से बरेली आने-जाने वाले वाहनों का रूट खेड़ा नवादा पुलिस चौकी, कुंवरगांव, आंवला, अलीगंज, गैनी, अखा, रामगंगा होते हुए रहेगा। फर्रुखाबाद वाले वाहन भामाशाह चौक, दातागंज तिराहा, दातागंज रेलवे क्रॉसिंग, दातागंज कस्बा, बेलाडांडी, जैतीपुर, मदनापुर, जलालाबाद होते हुए जाएंगे, जबकि एटा-अलीगढ़ के हल्के वाहन शहर में जालंधरी सराय चौराहे से ही शेखूपुर, कादरचौक, कादराबाद होकर निकलेंगे।
यहां लगाए गए सीसीटीवी कैमरे
महाराणा प्रताप तिराहा
इंदिरा चौक
परशुराम चौक
मथुरिया चौक
लालपुल तिराहा
खेड़ा नवादा
छह सड़का
कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के लिए पांच जोन और 16 सेक्टर बनाए
कछला गंगा घाट से लेकर शहर तक सुरक्षा व्यवस्था को पांच जोन और 16 सेक्टर में विभाजित किया गया है। इसमें पांच सीओ, 13 थाना प्रभारी, 21 इंस्पेक्टर, 100 दरोगा, 161 हेड कांस्टेबल, 393 कांस्टेबल, 91 महिला पुलिस कर्मी और 374 होमगार्डों को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है।
कछला गंगा घाट से उझानी मंडी समिति तक सीओ बिल्सी सुशील कुमार सिंह को लगाया गया है तो वहीं उझानी मंडी समिति से नौशेरा शेखूपुर तिराहे तक का एरिया सीओ उझानी शक्ति सिंह की निगरानी में रहेगा।
तीसरे जोन में नौशेरा तिराहे से लेकर कचहरी और नवादा तक सीओ सिटी आलोक मिश्रा रहेंगे, जबकि चौथा जोन कचहरी से दातागंज तिराहा, बरेली-बदायूं सीमा और कुंवरगांव मार्ग पर आंवला कोतवाली क्षेत्र की सीमा तक बनाया गया है। इस जोन में सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी सहसवान सीओ कर्मवीर सिंह को दी गई है।
पांचवें जोन की सुरक्षा में दातागंज सीओ केके तिवारी रहेंगे। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में मंडी तिराहे से लेकर ककराला उसहैत तक और अलापुर, म्याऊं, उसावां की सीमा तक उनकी निगरानी रहेगी।
ये बनाए गए सेक्टर
पहला सेक्टर- कछला घाट दक्षिणी कासगंज की ओर
दूसरा सेक्टर- कछला घाट उत्तरी बदायूं की ओर
तीसरा सेक्टर- कछला घाट से मंडी समिति उझानी तक
चौथ सेक्टर- मंडी समिति उझानी से नौशेरा तिराहे तक
पांचवां सेक्टर- नौशेरा तिराहे से लालपुल तिराहे तक
छठा सेक्टर- लालपुल तिराहे से नवादा चौकी तक
सातवां सेक्टर- लालपुल तिराहे से कचहरी तिराहा तक
आठवां सेक्टर- कचहरी तिराहे से दातागंज तिराहा होते हुए नवादा तक
नवां सेक्टर- नवादा तिराहा से भमोरा जिले की सीमा तक
दसवां सेक्टर- नवादा तिराहे से आंवला कोतवाली क्षेत्र की सीमा तक
ग्यारहवां सेक्टर- कचहरी तिराहे से सिविल लाइंस होते हुए अलापुर तक
बारहवां सेक्टर- अलापुर से म्याऊ तक
तेहरवां सेक्टर- म्याऊ से उसावां सीमा तक
चौदहवां सेक्टर- मंडी तिराहा से ककराला तक
पंद्रहवां सेक्टर- ककराला कस्बे से उरौलिया तिराहा तक
सोलहवां सेक्टर- उरौलिया तिराहे से उसहैत कस्बे तक
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					