अभी-अभी: पूर्व विधायकों सहित कई दलों के नेताओं ने थामा BJP का हाथ

अभी-अभी: पूर्व विधायकों सहित कई दलों के नेताओं ने थामा BJP का हाथ

तीन पूर्व विधायकों दो जिला पंचायत अध्यक्षों और एक जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष सहित विभिन्न दलों के कई मौजूदा और पूर्व पदाधिकारियों ने शुक्रवार को यहां अपने-अपने दलों को छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली।अभी-अभी: पूर्व विधायकों सहित कई दलों के नेताओं ने थामा BJP का हाथ#बड़ी खबर: संशोधित पेंशन का आदेश हुआ जारी, 200 रुपए तक बढ़ी पेंशन

माना जाता है कि जिला पंचायत अध्यक्षों ने अपनी-अपनी कुर्सी बचाने के लिए भाजपा की शरण ली है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने सभी को सदस्यता दिलाई। दावा किया कि इन सभी लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह की नीतियों में भरोसा करके भाजपा की सदस्यता ली है।

मोहनलालगंज की पूर्व विधायक ने छोड़ी सपा

पूर्व विधायकों में मोहनलालगंज की पूर्व सपा विधायक चन्द्रा रावत, तमकुहीराज (कुशीनगर) से सपा के पूर्व विधायक डॉ. पी.के. राय, फाजिलनगर कुशीनगर से कांग्रेस की पूर्व विधायक कांग्रेस शशि शर्मा,  हमीरपुर के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं बुन्देलखंड व झारखंड के  बसपा के पूर्व कोआर्डीनेटर सिद्ध गोपाल अहिरवार, जिला पंचायत अध्यक्ष महोबा ममता यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष वाराणसी अपराजिता सोनकर, जिला सहकारी बैंक बाराबंकी के अध्यक्ष सपा के धीरेन्द्र वर्मा भी शामिल हैं।

इन्होंने भी ली भाजपा की सदस्यता

भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि सपा के प्रदेश सचिव दयाशंकर मद्धेशिया,  ललितपुर की अरुणा यादव, अंबेडकरनगर नगरपलिका परिषद की पूर्व अध्यक्ष ज्ञानवती मद्धेशिया, कन्नौज के बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अजय भारती, कानपुर के बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जयनारायण कुरील ‘मुकेश‘,  पूर्व मुख्य विकास अधिकारी जावेद अख्तर जैदी, सपा युवजन सभा के  राष्ट्रीय सचिव नितेन्द्र यादव, बुलन्दशहर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख बलवीर भाटी, पूर्व उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद महोबा विनोद सोनी ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।  इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश महामंत्री तथा जॉइनिंग प्रभारी अशोक कटारिया ,प्रदेश मंत्री एवं सहप्रभारी  गोविन्द नारायण शुक्ला, प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला, प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, प्रदेश मीडिया संपर्क प्रमुख मनीष दीक्षित, प्रदेश सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, रीता बहुगुणा जोशी तथा आई.टी. सेल के संयोजक संजय राय उपस्थित रहे।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com