कस्टम-सेंट्रल एक्साइज विभाग की खुफिया विंग ने चीनी सामान आयात कर देशभर में ऑनलाइन व्यापार में करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी का खुलासा किया है। भोपाल में मिली एक गोपनीय सूचना के आधार पर अधिकारियों के दल ने मुंबई में छापामार कार्रवाई कर प्रारंभिक जांच में 15 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी है।
विभाग की खुफिया विंग वस्तु एवं सेवाकर आसूचना महानिदेशालय (डीजीजीआई) की भोपाल आंचलिक इकाई ने इस फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ किया है। डीजीजीआई के अतिरिक्त महानिदेशक नवनीत गोयल का कहना है कि देश में इस तरह के और भी मामले हो सकते हैं, संदिग्ध मामलों की खोजबीन चल रही है।