अमेरिका के ओहायो राज्य में सैकड़ों साल पुराने मानव अवशेष मिले हैं. ओहायो के कोशोक्टन काउंटी शेरिफ के कार्यालय के अनुसार कोरोनर का कहना है कि 21 जून को मोहॉक बांध के ऊपर एक मैदान से मिले अवशेष तकरीबन 900 साल पुराने हैं.
बिल्ली से पंगा लेना इन घड़ियालों को पड़ा भारी, डरा कर घुसा दिया घर में, देखे…
कोरोनर वह व्यक्ति होता है जो किसी की मौत की पुष्टि करता है. तीर की तलाश कर रहे एक व्यक्ति को ये अवशेष मिले और उसने अधिकारियों को सूचना दी. काउंटी के कोरोनर ने पुष्टि की कि हड्डियां मनुष्य की हैं और कई वर्षों से इस स्थान पर है.
शॉपिंग मॉल में हुआ बड़ा हादसा, Escalator में कटकर महिला की होगी मौत, देखे Video
शेरिफ के कार्यालय ने बताया कि ओहायो आपराधिक जांच ब्यूरो के अधिकारियों ने स्थान की खुदाई की और अवशेषों को बाहर निकालकर उन्हें जांच के लिए कोरोनर के कार्यालय भेज दिया. हाल ही में एक विश्लेषण में हड्डियों की उम्र का अनुमान लगाया गया.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features