‘तुम्हारी सुलु’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, देखियें RJ के रोल में कैसे जंच रही हैं विद्या बालन
October 14, 2017
विद्या बालन की मोस्ट अवेटेड मूवी ‘तुम्हारी सुलु’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। विद्या बालन इसमें रेडियो जॉकी के रोल में नजर आ रही हैं, जो अपनी आवाज के दम पर राज करती है। जानें, ‘तुम्हारी सुलु’ के बारे में…
‘तुम्हारी सुलु’ 17 नवंबर 2017 को रिलीज हो रही है। कई बार इस फिल्म की रिलीज डेट टल चुकी है। ‘तुम्हारी सुलु’ कॉमेडी फिल्म है। जानें, फिल्म और डायरेक्टर के बारे में…
विद्या बालन की ‘तुम्हारी सुलु’ के डायरेक्टर सुरेश त्रिवेणी हैं। इस फिल्म में विद्या बालन सुलोचना उर्फ सुलु बनी हैं, जो एक हाउस वाइफ हैं। जानें, किस तरह है फिल्म…
‘तुम्हारी सुलु’ में विद्या बालन एक नाइट आरजे की भूमिका में हैं। फिल्म में मशहूर गाने ‘हवा हवाई’ को रीक्रिएट किया गया है। साथ ही पंजाबी गाने ‘बन मेरी रानी’ को भी फिल्म के ट्रेलर में जगह मिली है।