आर्मी पर हुआ बॉम्ब ब्लास्ट 13 सैनिकों की मौत 48 घायल

शनिवार को केजेरी में कार में हुए एक बॉम्ब ब्लास्ट में 13 सैनिकों की मौत हो गई है, जबकि 48 घायल हैं। सेना के मुताबिक केजेरी शहर के बीचो बीच एक बस को निशाना बनाया गया था।
आर्मी पर हुआ बॉम्ब ब्लास्ट 13 सैनिकों की मौत 48 घायलजो सैनिक मारे गए हैं उनमें निचली रैंकिंग और गैर कमीशन अधिकारी थे। एक बयान के मुताबिक ये सैनिक छुट्टी के बाद कमांडो मुख्यालय से लौट रहे थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
सूत्रों के मुताबिक इस ब्लास्ट की वजह से हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है। धमाका एक विश्वविद्यालय के परिसर के पास हुआ है। आपतको बता दें कि एक सप्ताह पहले ही इस्तांबुल में एक धमाका हुआ था जिसमें 44 लोग मारे गए थे।

Turkish army says 13 soldiers killed, 48 wounded in Kayseri bombing (Source: AFP)

 
 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com