दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एबी डीविलियर्स का आखिरकार चल ही गया. इस बार डीविलियर्स का न केवल बल्ला चला बल्कि उन्होंने भारत के सिक्सर किंग युवराज सिंह का बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ा दिया है. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के हाथों हारकर बाहर होने वाली दुनिया की नंबर वन टीम दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड ने पहले टी20 में 9 विकेट से हराया था. हालांकि मैच हारने के बाद डीविलियर्स ने कहा था कि अगला मैच हर हाल में जीतेंगे और डीविलियर्स ने कर दिखाया.

डीविलियर्स ने खेली तूफानी पारी
इंग्लैंड के टाउंटन में खेले गए दूसरे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 3 रनों से हरा दिया. इस मैच में अफ्रीका कप्तान डीविलियर्स ने 20 गेंदों में 4 चौके व 3 छक्कों की मदद से 46 रन बनाए. डीविलियर्स की तूफानी पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए. जीत के लिए 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना सकी.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features