लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव द्वारा ‘घर में घुसकर मारने’ की धमकी मिलने के बाद भाजपा नेता और बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने अपने बेटे की शादी के कार्यक्रम की जगह बदल दी है। भाजपा के एक नेता का कहना है कि जगह में बदलाव तेज प्रताप यादव की धमकी की वजह से ही किया गया है।

यह शादी पहले अपने विशेष तरह के न्योते को लेकर चर्चा में रही है। सुशील मोदी ने सभी जानकारों को ईमेल और व्हाट्सअप के जरिए न्योता भेजा था। यह भी ऐलान किया गया था कि शादी में दहेज नहीं लिया जाएगा।
तेज प्रताप के बयान के बाद बीजेपी के नेता अनिल साहनी ने लालू प्रसाद के बेटे तेज प्रताप यादव को थप्पड़ मारने वाले को एक करोड़ रुपये देने का ऐलान किया था। पटना से भाजपा के मीडिया प्रभारी अनिल साहनी के बयान के बाद पार्टी ने खुद को उनके बयान से अलग करके उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की बात भी कही थी।