तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कहा-हथकरघा श्रमिकों के लिए जल्द लागू की जाएंगी बीमा सुविधाएं

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने बीते शनिवार को एक बयान देते हुए कहा कि, ‘राज्य सरकार हथकरघा क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है इसे विकसित कर रही है।’ इसी के साथ उन्होंने राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अवसर पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘तेलंगाना का विशेष हथकरघा शिल्प भारतीय कला संस्कृति को दर्शाता है। स्वशासन के तहत, सरकार हथकरघा क्षेत्र को अत्यधिक प्राथमिकता दे रही है इसे बदलते समय के अनुरूप विकसित कर रही है, सरकार पावरलूम श्रमिकों के कल्याण के लिए भी मदद कर रही है।’

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, ‘संयुक्त एपी शासन के तहत ध्वस्त हुए हथकरघा क्षेत्र को थोड़े समय के भीतर पुनर्जीवित किया जा रहा है। सरकार ने हथकरघा उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए कई उपाय किए हैं, हथकरघा क्षेत्र के लिए सरकार द्वारा उठाए गए उपायों ने हथकरघा श्रमिकों को आत्महत्या करने से रोक दिया है उनमें विश्वास पैदा किया है।’ आगे उन्होंने कहा, ‘बुनकरों के परिवारों को बथुकम्मा अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से उनकी आजीविका का आश्वासन दिया जाता है, जिसमें उनमें आत्मविश्वास आत्म-सम्मान पैदा करना शामिल है। हथकरघा दिवस के उपलक्ष्य में राज्य सरकार हथकरघा कारीगरों को कोंडा लक्ष्मण बापूजी के नाम से पुरस्कार देकर सम्मानित कर रही है।’

इसी के साथ चंद्रशेखर राव ने यह भी कहा, ”सरकार प्रदर्शनियों फैशन शो का आयोजन करके हथकरघा क्षेत्र को प्रोत्साहित कर रही है, हथकरघा श्रमिकों के लिए बीमा सुविधाएं रायथु बंधु के समान लागू की जाएंगी। तेलंगाना एकमात्र ऐसा राज्य है जो हथकरघा श्रमिकों को पेंशन दे रहा है, इस बात पर प्रकाश डाला कि इसकी नवीन योजनाएं अन्य राज्यों के लिए आदर्श हो सकती हैं।” इसके अलावा चंद्रशेखर राव ने यह भी कहा, ”सरकार हथकरघा श्रमिकों के लिए कई योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू कर रही है। जैसे ऋण माफी योजना, नेथनलाकु चेयुथा, चेनेथा मित्रा हथकरघा समितियों को सरकारी हिस्सेदारी भी प्रदान कर रही है यार्न, डाई रसायनों के लिए सब्सिडी प्रदान कर रही है।”

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com