वहीं सीएम चंद्रशेखर राव विधानसभा भंग करने के फौरन बाद ही चुनावी तैयारियों में जुटते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि, हम 105 उम्मीदवारों के नाम का आज ही ऐलान करेंगे। इससे साफ हो गया है कि राज्य में अब जल्द चुनाव होंगे।
इस मौके पर सीएम चंद्रशेखर राव ने राहुल गांधी पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, “सब जानते हैं कि राहुल गांधी देश के सबसे बड़े विदूषक हैं। सारे देश ने उन्हें देखा है कि, कैसे संसद के भीतर वो नरेंद्र मोदी से जाकर गले मिले और फिर आंख मारी थी। वो हमारे लिए एक पूंजी हैं, वो जितना ज्यादा तेलंगाना में आएंगे, उतनी ही सीटें हम जीतेंगे।”
वहीं चुनाव में गठबंधन से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि, “हम विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेंगे, लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि हमारी एमआईएम से दोस्ती है। 2014 से पहले तेलंगाना में कई सारे मुद्दे थे, जैसे बम धमाके, बिजली की किल्लत, साम्प्रदायिक हिंसा, लेकिन अब हम इससे आजाद हो गए हैं। मैं कांग्रेस नेताओं को चुनौती दे रहा हूं कि वो मैदान पर आएं और चुनाव लड़ें, जहां जनता उन्हें जवाब देगी।”
इस मामले में चुनाव आयोग का भी बयान आया है। चुनाव आयोग ने बताया कि, “हमारे पास इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। जैसे ही हमें आधिकारिक नोटिफिकेशन मिलेगा, तो हम उस पर आगे की कार्रवाई करेंगे।”