तेलुगू एक्ट्रेस तान्या देसाई का कहना है कि आगामी फिल्म ‘नाइट एंड फॉग’ में वो एक्टर राहुल रॉय के बेटे की प्रेमिका का किरदार निभाती नजर आएंगी. तान्या ने एक बयान में कहा, “मैं राहुल के बेटे की प्रेमिका की भूमिका निभा रही हूं. मेरे किरदार का नाम चिरूथा है.
यह एक 18 साल की लड़की की कहानी है जिसका उसके प्रेमी ने दुष्कर्म और शोषण किया है. लड़की गर्भवती हो जाती है और समाज के लोग उसे अपनाते नहीं हैं और उसके बाल काटकर उसे गांव के बाहर निकाल देते हैं.”
उन्होंने कहा, “फिर सफर शुरू होता है कि कैसे वह अपने बच्चे को जन्म देती है और बच्चा मर जाता है.” उन्होंने अपने किरदार को मजबूत बताया. वे मानती हैं कि इससे एक महिला की छवि मजबूत होगी.
उन्होंने कहा, “मुझे राहुल के साथ काम करने में मजा आया. वह एक अच्छे अभिनेता और विनम्र इंसान हैं. वे मेरे लिए स्टार हैं. यह फिल्म के अंदर एक फिल्म है. मैं भाग्यशाली हूं जो इस फिल्म का हिस्सा बनी. यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी.