तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल डीजल के दाम जारी, जानिए अपने शहर के रेट्स

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की दाम की समीक्षा के बाद तेल कंपनियों की ओर से प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल- डीजल के दाम जारी किए जाते हैं। इसमें टैक्स ढुलाई की लागत और पेट्रोल पंप डीजल को मिलने वाला कमीशन शामिल होता है। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से सोमवार को पेट्रोल डीजल के दाम जारी कर दिए गए हैं। पेट्रोल डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आखरी बार पेट्रोल डीजल की कीमत में बदलाव 21 मई 2022 को केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये की कटौती के साथ हुआ था दिल्ली में पेट्रोल 96.72 प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये में बिक रहा है। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 102.73 रुपये और डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर है।

अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

  • गुरुग्राम में एक लीटर पेट्रोल 96.77 रुपये और डीजल 89.65 रुपये प्रति लीटर है।
  • नोएडा में पेट्रोल 96.64 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर है।
  • भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.04 प्रति लीटर और डीजल 94.61 रुपये प्रति लीटर है।
  • चंडीगढ़ में एक लीटर पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये है।
  • लखनऊ में एक लीटर पेट्रोल 96.62 रुपये और डीजल 89.81 रुपये प्रति लीटर है।
  • पटना में पेट्रोल 107.24 प्रति लीटर और डीजल 94.04 प्रति लीटर बिक रहा है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज कच्चे तेल की कीमत में सोमवार को एक बार फिर उछाल देखा गया है और यह बढ़कर 92.48 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई है। ओपेक प्लस की ओर से कच्चे तेल के उत्पादन में 20 लाख बैरल प्रति दिन की कटौती के एलान के बाद से क्रूड आयल की कीमत बढ़नी शुरू हो गई थी।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com