अनुष्का शर्मा ने दिल्ली में आयोजित रिसेप्शन पार्टी के लिए सिंदूरी लाल रंग की साड़ी को चुना। जिस तरह अपनी वेडिंग जूलरी को लेकर वह फैशन पुलिस के निशाने पर आ गई थीं, उसके बाद वह यह बखूबी समझ रही होंगी कि जैसे ही वह इस साड़ी में दिखेंगी, उनकी तुलना सीधे दीपिका पादुकोण से एक बार फिर होने लगेगी।
Social Media: पीएम मोदी, विराट और अनुष्का की इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर मचाया धूम!
(बता दें कि अनुष्का ने शादी में जो झुमके पहने थे और रिसेप्शन में जैसी साड़ी पहनी थी, वैसा ही दीपिका इसी साल इवेंट्स में पहनी नजर आ चुकी हैं)
फिर भी कुछ खास वजहों से अनुष्का ने अपनी रिसेप्शन के लिए ऐसा लुक फाइनल किया। उन कारणों को जब आप जानेंगे को शायद आप भी उन्हें कॉपी करना चाहेंगे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features